वॉशिंगटन : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन न्यूयॉर्क के आपातकालीन विभाग की आयुक्त डीन क्रिसवेल को संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एफईएमए) की प्रशासक के रूप में मनोनीत करने जा रहे हैं. साथ ही बाइडेन ने तय किया है कि सीआईए के पूर्व उप निदेशक डेविड कोहेन उसी भूमिका में एजेंसी में लौटेंगे, जिस पर उन्होंने ओबामा प्रशासन के दौरान काम किया था.
इन दोनों के नाम की पुष्टि बाइडेन की टीम द्वारा की गई है. बाइडेन संघीय एजेंसियों में शीर्ष पदों के लिए अनुभवी एवं सुपरिचित चेहरों को तरजीह दे रहे हैं. बाइडेन के शपथग्रहण में एक सप्ताह से कम का समय बचा है.