वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस से वृहद आव्रजन सुधारों को पारित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि महामारी के दौरान आव्रजकों ने अमेरिका के लिए काफी कुछ किया है.
राष्ट्रपति का पदभार संभालने के पहले दिन बाइडेन ने कांग्रेस को वृहद आव्रजन विधेयक भेजा जिसमें कानूनी दर्जा देने और ऐसे हजारों आव्रजकों को नागरिकता देने का प्रस्ताव है जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं.
बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दिए अपने पहले संबोधन में कहा, 'वैश्विक महामारी के दौरान आव्रजकों ने अमेरिका के लिए काफी कुछ किया है. देश आव्रजन सुधार का समर्थन करता है. कांग्रेस को इस पर आगे बढ़ना चाहिए.'