दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : बाइडेन फाउची मुख्य चिकित्सा सलाहकार होंगे : बाइडेन - US chief medical advisor

गुरुवार को दिए एक साक्षात्कार में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि डॉ. एंथनी फाउची मुख्य चिकित्सा सलाहकार रहेंगे.

फाउची मुख्य चिकित्सा सलाहकार होंगे
फाउची मुख्य चिकित्सा सलाहकार होंगे

By

Published : Dec 4, 2020, 7:04 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि डॉ. एंथनी फाउची मुख्य चिकित्सा सलाहकार रहेंगे और उनकी कोविड-19 परामर्श टीम के सदस्य होंगे.

'सीएनएन' के जेक टैपर को गुरुवार को दिए एक साक्षात्कार में बाइडेन ने यह बयान दिया.

बाइडेन ने कहा कि उन्होंने फाउची से कोविड-19 के किसी भी टीके पर विश्वास का वातावरण बनाने और वायरस से निपटने के लिए 'आर्थिक गतिविधियों को बंद नहीं करने' की जरूरत पर बात की है.

पढ़ें :कोरोना : ट्रंप ने डॉ. फाउची और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों को 'बेवकूफ' कहा

बाइडेन ने कहा कि वह टीके के सुरक्षित होने की बात साबित करने के लिए उसे सार्वजनिक रूप से पेश करने को लेकर 'खुश' होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details