वॉशिंगटन :अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह भारत और अमेरिका के एक साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में विश्वास रखते थे.
अमेरिका के कई प्रमुख नेताओं और संगठनों ने भी मुखर्जी के निधन पर शोक जताया और कहा कि भारत के महान राजनेता और विद्वान के तौर पर उन्हें याद किया जाएगा.
मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया था. वह पिछले 21 दिन से अस्पताल में भर्ती थे.
बाइडेन ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक लोक सेवक थे, जिन्होंने वैश्विक चुनौतियों से निपटने में हमारे दोनों राष्ट्रों के महत्व पर गहरा विश्वास किया. जिल (बाइडेन की पत्नी) और मैं उनके निधन की खबर से दुखी हैं. उनके प्रियजनों और भारतीय लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.'
अमेरिका के विदेश उप-मंत्री स्टीफन बेगुन ने कहा कि अमेरिका-भारत की मजबूत साझेदारी मुखर्जी की कई स्थाई विरासतों में से एक होगी.