दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप के अमेरिकी-अफ्रीकी समर्थकों पर मैंने 'बिना सोझे-समझे' की टिप्पणी: बाइडेन - डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडेन

इससे पहले बाइडेन ने कहा था कि अफ्रीकी मूल के जो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन करते हैं वे अश्वेत नहीं हैं. बाइडेन की इस टिप्पणी ने यह विवाद खड़ा कर दिया कि क्या वे उनकी हार-जीत का फैसला करने वाले मतदाताओं को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

123
डिजाइन इमेज

By

Published : May 23, 2020, 3:02 PM IST

अटलांटा : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार जो बाइडेन ने स्वीकार किया कि उन्हें 'बिना सोचे-समझे यह टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी' कि जो अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते हैं वे अश्वेत नहीं हैं.

अमेरिकी अश्वेत उद्योग परिसंघ के साथ शुक्रवार दोपहर हुई कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान बाइडेन ने इस विवाद को शांत करने की कोशिश की.

इससे पहले बाइडेन ने कहा था कि अफ्रीकी मूल के जो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन करते हैं वे 'अश्वेत नहीं हैं'. बाइडेन की इस टिप्पणी ने यह विवाद खड़ा कर दिया कि क्या वे उनकी हार-जीत का फैसला करने वाले मतदाताओं को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

बाइडेन, अश्वेत समुदाय के बीच काफी प्रसिद्ध रेडियो कार्यक्रम 'ब्रेकफास्ट क्लब' में आए थे.

कार्यक्रम के मेजबान चार्लामांग्ने था गॉड ने बाइडेन से उन खबरों के बारे में पूछा कि वह मिनेसोटा से सांसद एमी क्लोबुचर को उपराष्ट्रपति पद पर रखने के बारे में सोच रहे हैं जो कि श्वेत हैं. मेजबान ने उन्हें बताया कि अश्वेत मतदाताओं ने 'प्राइमरी में उनके राजनीतिक करियर को बचाया' और 'वे उनसे कुछ उम्मीदें रखते हैं.'

उन्होंने कहा, मैं किसी को स्वीकार नहीं कर रहा, जिस पर विचार किया जा रहा हो.

बाइडेन ने कहा, 'लेकिन मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि कई अश्वेत महिलाओं पर विचार किया जा रहा है.

बाइडेन के एक सहयोगी ने फिर साक्षात्कार बंद कराना चाहा, जिस पर कार्यक्रम के प्रस्तोता ने कहा, 'आप अश्वेत मीडिया के साथ यह नहीं कर सकते.'

इसके बाद बाइडेन ने कहा, 'अगर आपको यह पता करने में समस्या आ रही है कि आप मेरे समर्थन में हैं या ट्रंप के, तो आप अश्वेत नहीं हैं.'

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अहम मोड़ पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details