अटलांटा : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार जो बाइडेन ने स्वीकार किया कि उन्हें 'बिना सोचे-समझे यह टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी' कि जो अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते हैं वे अश्वेत नहीं हैं.
अमेरिकी अश्वेत उद्योग परिसंघ के साथ शुक्रवार दोपहर हुई कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान बाइडेन ने इस विवाद को शांत करने की कोशिश की.
इससे पहले बाइडेन ने कहा था कि अफ्रीकी मूल के जो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन करते हैं वे 'अश्वेत नहीं हैं'. बाइडेन की इस टिप्पणी ने यह विवाद खड़ा कर दिया कि क्या वे उनकी हार-जीत का फैसला करने वाले मतदाताओं को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
बाइडेन, अश्वेत समुदाय के बीच काफी प्रसिद्ध रेडियो कार्यक्रम 'ब्रेकफास्ट क्लब' में आए थे.
कार्यक्रम के मेजबान चार्लामांग्ने था गॉड ने बाइडेन से उन खबरों के बारे में पूछा कि वह मिनेसोटा से सांसद एमी क्लोबुचर को उपराष्ट्रपति पद पर रखने के बारे में सोच रहे हैं जो कि श्वेत हैं. मेजबान ने उन्हें बताया कि अश्वेत मतदाताओं ने 'प्राइमरी में उनके राजनीतिक करियर को बचाया' और 'वे उनसे कुछ उम्मीदें रखते हैं.'