विलमिंगटन (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden) ने शनिवार को बताया कि उनके कुत्ते 'चैंप' (IChamp) की घर में मौत हो गइ है. जर्मन शेफर्ड (German shepherd) नस्ल का यह कुत्ता 13 वर्ष का था.
बाइडेन और उनकर पत्नी जिल बाइडेन ने एक बयान में कहा कि 13वर्षों से वह हम सबका चहेता साथी था और पूरा बाइडेन परिवार उससे बहुत प्यार करता था. बाइडेन का यह बयान राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डाला गया है. परिवार डेलवेयर के विलमिंगटन में अपने घर में सप्ताहांत मना रहा है.