दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने जर्मनी की राजदूत के तौर पर एमी गुटमैन को किया नामित - White House tour

बाइडेन पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष एमी गुटमैन को जर्मनी के लिए अमेरिका के राजदूत के तौर पर नामित कर रहे हैं. गुटमैन 2004 से फिलाडेल्फिया में आइवी लीग विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही हैं, जहां बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद पर रहने के बाद एक विदेश नीति केंद्र की स्थापना की थी.

एमी गुटमैन
एमी गुटमैन

By

Published : Jul 3, 2021, 10:23 AM IST

वॉशिंगटन :राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष एमी गुटमैन (University of Pennsylvania President Amy Gutman) को जर्मनी के लिए अमेरिका के राजदूत के तौर पर नामित कर रहे हैं.

गुटमैन 2004 से फिलाडेल्फिया में आइवी लीग विश्वविद्यालय (ivy league university) के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही हैं, जहां बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद पर रहने के बाद एक विदेश नीति केंद्र की स्थापना (Establishment of Foreign Policy Center) की थी.

वह सात देशों के समूह के लिए नामांकित अमेरिका की पहली राजदूत होंगी. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (German Chancellor Angela Merkel) की व्हाइट हाउस की यात्रा (White House tour) से दो हफ्ते पहले उनके नामांकन की घोषणा हुई है. अपने नाम पर सीनेट की पुष्टि होने पर वह सितंबर में जर्मनी के संसदीय चुनाव के बाद अपने कार्यालय जाएंगी.

पढ़ें-जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ब्रिटेन पहुंचीं

व्हाइट हाउस ने यह भी घोषणा की है कि बाइडेन एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) में राजदूत के रूप में सेवा करने के लिए चैंटले वोंग को नामित कर रहे हैं, जो पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बराक ओबामा के प्रशासन में कई पदों पर सेवा दे चुके हैं. कोसोवो में राजदूत के रूप में विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जेफरी होवेनियर और वरिष्ठ अधिकारी वर्जीनिया पामर को घाना में राजदूत के रूप में सेवा के लिए नामित किया है.

इन सभी नामांकित व्यक्तियों को पद ग्रहण करने से पहले सीनेट की पुष्टि की आवश्यकता होगी.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details