दिल्ली

delhi

लॉयड ऑस्टिन बन सकते हैं अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षा सचिव

By

Published : Dec 8, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 9:05 AM IST

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेवानिवृत्त आर्मी जनरल (यूएस सेंट्रल कमांड के पूर्व कमांडर) लॉयड ऑस्टिन को रक्षा सचिव के रूप में चुना है. यदि सीनेट द्वारा उनके नाम की पुष्टि की जाती है, तो ऑस्टिन रक्षा विभाग का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति होंगे.

lloyd-austin
लॉयड ऑस्टिन

वॉशिंगटन :अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेवानिवृत्त सैन्य जनरल लॉयड ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के तौर पर चुना है. मीडिया में आई खबरों में इस बारे में दावा किया गया है.

सीनेट की मंजूरी मिल जाने पर ऑस्टिन रक्षा मंत्रालय का नेतृत्व करने वाले अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी होंगे.

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के कार्यालय ने ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के तौर पर चुने जाने संबंधी खबरों की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि बाइडेन क्रिसमस से पहले रक्षा मंत्री समेत अपनी कैबिनेट के कुछ और सदस्यों के नामों की घोषणा करेंगे.

न्यूज वेबसाइट 'पोलिटिको' ने सोमवार को बताया कि सेवानिवृत्त जनरल लॉयड ऑस्टिन को पेंटागन का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है, हालांकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के रक्षा मंत्री पद के लिए उनके चुने जाने की उम्मीद कम ही थी.

'सीएनएन' ने भी सूत्रों के हवाले से बताया कि बाइडन ने अमेरिका की सेंट्रल कमान के पूर्व कमांडर ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के तौर पर चुना है.

ऑस्टिन 2013 से 2016 के बीच अमेरिकी सेंट्रल कमान के कमांडर थे. साथ ही ऑस्टिन ने पहले सेना के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया. ऑस्टिन 2016 में सेना से सेवानिवृत्त हो गए थे.

Last Updated : Dec 8, 2020, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details