वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को वित्त मंत्री के पद के लिए जेनेट येलेन को और व्हाइट हाउस के शीर्ष पद 'प्रबंधन एवं बजट कार्यालय' निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नामित किया.
बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को ओएमबी निदेशक पद के लिए नामित किया
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को ओएमबी निदेशक पद के लिए नामित किया है.
बाइडेन ने येलेन को वित्त मंत्री, भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को ओएमबी निदेशक पद के लिए नामित किया
अगर अमेरिकी सीनेट से इसकी पुष्टि हो जाती है तो 74 वर्षीय येलन 231 साल के इतिहास में वित्त मंत्रालय का नेतृत्व करने वाली पहली महिला होंगी.
वहीं अगर अमेरिकी सीनेट में इस पद के लिए टंडन (50) के नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वह व्हाइट हाउस में प्रभावशाली 'प्रबंधन और बजट कार्यालय' (ओएमबी) की प्रमुख बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी. टंडन वर्तमान में वामपंथी झुकाव वाले 'सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस' की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.