वॉशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप प्रशासन की प्रवासी परिवारों को सीमा पर अलग करने की नीति में बदलाव किया है. बाइडेन ने आव्रजन संबंधी तीन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से एक प्रवासी परिवारों का पुनर्मिलन है और प्रवासियों को कतई बर्दाश्त न करने के तहत दक्षिणी सीमा पर अलग किए गए इन परिवारों को फिर से जोड़ने की नीति शामिल है.
बाइडेन ने ट्रंप की आव्रजन नीतियों में किए बदलाव, अब मिल सकेंगे प्रवासी परिवार - आव्रजन नीतियों में बदलाव
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीतियों पर चिंताओं को दूर करने के लिए तीन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं.
बाईडेन ने ओवल कार्यालय में कहा कि आज पहली कार्रवाई के साथ ही, हम पिछले प्रशासन के नैतिक और देश के लिए शर्म वाले फैसले को पूर्ववत करने जा रहे हैं. इस फैसले के तहत मां-बाप से दूर हिरासत में लिए गए बच्चे और उनके मां-बाप आपस में मिल सकेंगे.
बाइडेन ने आगे कहा कि जिस दूसरे कार्यकारी आदेश पर उन्होंने हस्ताक्षर किए, वह अमेरिकी दक्षिणी सीमा में प्रवास के मूल कारणों पर जोर देगा. तीसरा कार्यकारी आदेश ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीतियों की पूर्ण समीक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा.