दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगान संघर्ष को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं बाइडेन : ह्वाइट हाउस - अफगान संघर्ष को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं बाइडेन

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, राष्ट्रपति ने संघर्ष को जिम्मेदार तरीके से खत्म करने व हमारी सेनाओं को हटाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है कि अफगानिस्तान फिर कभी आतंकवादियों के लिए पनाहगार न बने और उससे अमेरिका या उसके किसी भी सहयोगी को खतरा न पहुंचे.

जो बाइडेन
जो बाइडेन

By

Published : Apr 10, 2021, 10:40 AM IST

वॉशिंगटन : ह्वाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अफगानिस्तान में संघर्ष खत्म करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि देश फिर कभी आतंकवादियों के लिए पनाहगार न बने तथा उनसे अमेरिका या उसके किसी सहयोगी देश को खतरा नहीं हो.

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, राष्ट्रपति ने संघर्ष को जिम्मेदार तरीके से खत्म करने, हमारी सेनाओं को हटाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है कि अफगानिस्तान फिर कभी आतंकवादियों के लिए पनाहगार न बने और उससे अमेरिका या उसके किसी भी सहयोगी को खतरा न पहुंचे.

पढ़ें-नेपाल ने भारत से कोविड19 रोधी टीके की सुगम आपूर्ति के लिए कहा

उन्होंने कहा कि बाइडेन दुनियाभर में अपने साझेदारों के साथ परामर्श कर और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की सलाह के साथ यह फैसला लेना चाहते हैं. साकी ने कहा, उन्होंने सार्वजनिक तौर पर साफ कहा है, मुझे लगता है कि एक मई तक अपनी सेना को वापस बुलाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आप निश्चित ही समयावधि बढ़ाने को लेकर उनसे कुछ सुनेंगे.

एक अलग संवाददाता सम्मेलन में विदेश विभाग की प्रधान उप प्रवक्ता जलीना पोर्टर ने पत्रकारों को बताया कि अमेरिका के विशेष दूत जलमी खलीलजाद क्षेत्र में शांति स्थापित करने की प्रक्रिया तेज करने के लिए अफगान नेताओं के साथ बैठकें जारी रखने के वास्ते अभी काबुल में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details