दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन और हैरिस की अब नियमित रूप से होगी कोविड-19 जांच - president election in america

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की अब कोविड-19 संबंधी जांच नियमित रूप से होगी. यह जानकारी बाइडेन के प्रवक्ता ऐंड्रयू बेट्स ने दी.

By

Published : Aug 25, 2020, 12:04 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की कोविड-19 संबंधी जांच नियमित रूप से होगी.

बाइडेन के प्रवक्ता ऐंड्रयू बेट्स ने कहा कि यह कदम 100 वर्षों के सबसे भयावह जन स्वास्थ्य संकट के दौरान ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति) के बेहद खराब कुप्रबंधन को बदलने की, जो बाइडेन और कमला हैरिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

बेट्स ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि अभी तक बाइडेन की कोई जांच हुई है या नहीं. हालांकि प्रचार अभियान की उप प्रबंधक केट बेडिंगफिल्ड ने कहा था कि बाइडेन की जांच नहीं हुई है.

अन्य एक सदस्य ने बताया कि प्रचार अभियान से जुड़े चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर नियमित जांच का यह फैसला लिया गया है. अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details