वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने वरिष्ठ कूटनीतिज्ञ विलियम बर्न्स को सीआईए के निदेशक पद के लिए चुना है.
रूस और जॉर्डन के राजदूत रह चुके 64 वर्षीय बर्न्स का विदेश मंत्रालय के साथ काम करने का 33 वर्षों का अनुभव है और वह रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके हैं. बर्न्स 2014 में सेवानिवृत्त होने से पहले उप विदेश मंत्री रहे थे. उन्होंने कार्नेगी इंडोवमेंट ऑफ इंटरनेशनल पीस के संचालन के लिये सेवानिवृत्ति ली थी.
डोनाल्ड ट्रंप के 2017 में सत्ता संभालने के बाद विदेश मंत्रालय में मची खींचतान को लेकर खामोश रहने वाले बर्न्स ने पिछले साल अपनी चुप्पी तोड़ते हुए विदेश मामलों पर ट्रंप प्रशासन की नीतियों को लेकर बेहद आलोचनात्मक लेख लिखने शुरू किये.