वॉशिंगटन : अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने विश्वस्त विदेश नीति सलाहकार एंटनी ब्लिंकेन को विदेश मंत्री नियुक्त कर सकते हैं. मीडिया में सोमवार को आई खबरों के अनुसार बाइडेन जेक सलिवन को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना सकते हैं.
बाइडेन मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे. ओबामा के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर उनके प्रशासन में ब्लिंकेन (58) ने उप विदेश मंत्री के तौर पर काम किया था. बाइडेन के उप राष्ट्रपति के कार्यकाल में ब्लिंकेन उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे. बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान में ब्लिंकेन विदेश नीति सलाहकार के तौर पर काम कर चुके हैं.
वाल स्ट्रीट जर्नल की खबर के अनुसार, नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन एंटनी ब्लिंकेन को विदेश मंत्री नियुक्त कर सकते हैं. इस निर्णय से अवगत लोगों के अनुसार एक विश्वस्त राजनयिक और विदेश नीति सलाहकार ब्लिंकेन को विश्वभर में अमेरिका के रिश्ते प्रगाढ़ करने का दायित्व सौंपा जा सकता है.
वॉशिंगटन पोस्ट में कहा गया है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन एंटनी ब्लिंकेन को विदेश मंत्री बनाने की घोषणा कर सकते हैं. वह उनके सबसे नजदीकी और लंबे समय तक विदेश नीति सलाहकार रह चुके हैं. अखबार में कहा गया है दो जानकार व्यक्तियों के अनुसार बाइडेन के एक अन्य सलाहकार जेक सलिवन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया जा सकता है. वाल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि निर्णय से अवगत लोगों के अनुसार ब्लिंकेन के नाम की घोषणा मंगलवार को हो सकती है.