दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन की तालिबान से अपील, अफगानिस्तान में अमेरिकी नौसेना के बंधक जवान को रिहा किया जाए - मार्क फ्रेरिच

अपने बयान में बाइडेन ने कहा कि किसी को भी बंधक बनाना क्रूरता और कायरता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोगों या किसी भी निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा हमेशा अस्वीकार्य है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

By

Published : Jan 31, 2022, 7:25 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने तालिबान (Taliban) से अमेरिकी नौसेना के दिग्गज मार्क फ्रेरिच (Mark Frerichs) की रिहाई का आह्वान किया है, जिन्हें लगभग दो साल पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) में बंधक बनाया गया था. बता दें, तालिबान ने रविवार को ठीक 2 साल पहले सिविल इंजीनियर और अमेरिकी नौसेना के दिग्गज मार्क फ्रेरिच को बंधक बनाया था. जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि मार्क फ्रेरिच ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगों की मदद करने के लिए करीब एक दशक वहां बिताया और कुछ भी गलत नहीं किया है. इसके बावजूद तालिबान ने उन्हें बंधक बनाकर रखा है.

उन्होंने कहा कि मार्क इलिनॉय के मूल निवासी हैं. उनका एक बेटा, एक भाई और परिवार उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा है और सोच रहा है कि वह कहां और कैसे हैं. जो बाइडेन ने आगे कहा कि हगम सभी लोग मार्क की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अपने बयान में बाइडेन ने कहा कि किसी को भी बंधक बनाना क्रूरता और कायरता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोगों या किसी भी निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा हमेशा अस्वीकार्य है और बंधक बनाना विशेष क्रूरता और कायरता का कार्य है. तालिबान (Taliban) को तुरंत मार्क (Mark Frerichs) को रिहा करना चाहिए इससे पहले कि वह वैधता के लिए अपनी आकांक्षाओं पर विचार कर सके. यह बातचीत के योग्य मामला नहीं है.

बाइडेन ने बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों और दोस्तों से वादा किया है कि उनका प्रशासन तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक मार्क और विदेशों में बंधक बनाए गए अमेरिका के लोगों को घर वापस नहीं ले आएगा. उनकी सरकार लगातार प्रयास करने में जुटी हुई है. तालिबान ने पिछले साल 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था और इसके बाद से देश गहराते आर्थिक, मानवीय और सुरक्षा संकट से जूझ रहा है.

पढ़ें:इराक के हवाई हमले में आईएस के नौ आतंकवादी ढेर

अमेरिका से मदद की लगाई गई गुहार

अभी हाल ही में अफगानिस्तान में तालिबान शासकों के निशाने पर आने वाले संभावित लोगों को निकालने के लिए काम कर रहे संगठनों के एक गठबंधन ने देश में स्थिति और खराब होने के बाद अमेरिकी सरकार और अन्य देशों से अधिक सहायता के लिए अपील की थी. 'अफगान इवैक कोएलिशन' के सदस्यों ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से वीडियो कॉल के जरिए मुलाकात की था और अफगानिस्तान से लाखों लोगों को बाहर निकालने में मदद के लिए अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराने का आग्रह किया थी.

एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details