दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की - Security Team

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही जेक सुलिवन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया.

Biden
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन

By

Published : Nov 24, 2020, 12:21 PM IST

वॉशिंगटन:अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं और ऐसा पहली बार है, जब जलवायु के लिए विशेष दूत को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का हिस्सा बनाया जाएगा.

बाइडन चाहते हैं कि एंटनी ब्लिंकेन को विदेश मंत्री, एलेजांद्रो मायोरकस को गृह मंत्री, लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत और अरविल हैन्स को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया जाए. हैन्स इस पद के लिए नामित होने वाली पहली महिला होंगी.

पढ़ें: अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स के 32 विजेताओं में से चार भारतीय-अमेरिकी मूल के छात्र

इस पद के लिए नामित करने की घोषणा
बाइडन ने पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी को जलवायु के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत के पद के लिए नामित करने की घोषणा की. केरी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में इस पद पर बैठने वाले पहले अधिकारी होंगे. जेक सुलिवन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नामित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details