दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराक में अपना मिशन खत्म करने की घोषणा कर सकता है अमेरिका

बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, अमेरिकी सैन्य मिशन का मकसद इस्लामिक स्टेट (IS) को हराने में इराक की मदद करना था. साथ ही साल के अंत तक उसकी भूमिका को इराकी सेना को सलाह और प्रशिक्षण देने में तब्दील कर दिया जाएगा.

इराक
इराक

By

Published : Jul 26, 2021, 7:59 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काज़िमी (Iraqi Prime Minister Mustafa al Kazimi) आज (सोमवार) यह घोषणा कर सकते हैं कि इस साल के आखिर तक इराक में अमेरिकी सेना की लड़ाकू भूमिका खत्म (US military combat role in Iraq ends) हो जाएगी.

बाइडेन प्रशासन (Biden Administration) के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अमेरिकी सैन्य मिशन का मकसद (US military mission) इस्लामिक स्टेट (IS) को हराने में इराक की मदद करना था. साथ ही साल के अंत तक उसकी भूमिका को इराकी सेना को सलाह और प्रशिक्षण देने में तब्दील कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि व्हाइट हाउस में आज (सोमवार) दोपहर को दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद, इसकी घोषणा एक विज्ञप्ति में की जाएगी.

पढ़ें-जापान में 'ब्लैक रेन' पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ देने का फैसला

अधिकारी ने कहा कि इराकी बलों ने अपने जौहर दिखाए हैं और साबित किया है कि वह अपने मुल्क की रक्षा करने में सक्षम हैं. अधिकारी ने कहा कि फिर भी बाइडेन प्रशासन का मानना है कि आईएस से अब भी काफी खतरा है.

आईएस अब 2017 जितना ताकतवर नहीं है, लेकिन उसने दिखाया है कि वह ऐसे हमले कर सकता है, जिसमें ज्यादा तादाद में लोग हताहत हों. पिछले हफ्ते, उसने बगदाद के एक बाजार में सड़क किनारे किए गए बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हुई थी.

अमेरिका और इराक अप्रैल में इस बात पर सहमत हो गए थे कि इराक में अमेरिका की भूमिका सैनिकों को सलाह देने और प्रशिक्षित करने की हो तथा वे लड़ाकू भूमिक में न रहे. हालांकि, इसकी कोई तारीख तय नहीं हो पाई थी. बहरहाल, यह घोषणा ऐसे समय में हो रही है जब इराक में 10 अक्टूबर को चुनाव होने हैं जिसके कुछ महीने ही बचे हैं.

पढ़ें-इराक में अमेरिका लड़ाकू मिशन खत्म करने की हो सकती है घोषणा

अल-काज़िमी ने अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने से पहले साफ किया था कि उनका मानना है कि वक्त आ गया है कि अमेरिका अपना लड़ाकू मिशन खत्म करे. उन्होंने कहा, इराकी धरती पर किसी विदेशी लड़ाकू बल की जरूरत नहीं है.

इराक में पिछले साल के अंत से अमेरिकी सैनिकों की संख्या करीब 2500 है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने बलों की संख्या को घटाकर तीन हजार करने का निर्देश दिया था.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details