दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जो बाइडेन और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के कोविड-19 संक्रमित होने की खबर के बाद राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भी कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसमें वह और उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Joe Biden
जो बाइडेन

By

Published : Oct 3, 2020, 6:58 AM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जानकारी उनके प्राथमिक देखभाल चिकित्सक ने शुक्रवार को दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संक्रमित होने की खबर आने के बाद जो बाइडेन और उनकी पत्नी की दिन में कोविड-19 जांच कराई गई थी.

जो बाइडेन का ट्वीट

बाइडेन के प्रचार दल की ओर से जारी एक बयान में डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने बाइडेन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी दी.

बाइडेन इस सप्ताह के शुरू में ट्रंप के साथ 90 मिनट से अधिक समय तक बहस के मंच पर थे.

अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि बाइडेन बाद में प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होंगे या नहीं.

बाइडेन ने अपने समर्थकों द्वारा 'चिंता भरे संदेशों' के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धन्यवाद दिया.

पढ़ें -ट्रंप ने बहस के नियमों में बदलाव का किया विरोध

उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि यह भविष्य में इसकी याद दिलाएगा कि मास्क पहनना है, सामाजिक दूरी बनाए रखनी है और अपने हाथ धोने हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details