वॉशिंगटन : अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और नव निवार्चित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुनियाभर के सिख समुदाय को गुरु नानक देव की 551वीं जयंती पर शुभकामनाएं दीं.
बाइडेन और हैरिस के दफ्तरों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि पांच शताब्दियों से भी अधिक समय से आध्यात्मिक ज्ञान, मानवता की सेवा और नैतिक शुद्धता पर गुरु नानक की शिक्षाओं को सिखों ने हर दिन अमेरिका और दुनियाभर में जारी रखा है.
बाइडेन और हैरिस ने कहा कि यह हमने इस चुनौतीपूर्ण वर्ष में देखा है. हम उन सभी अमेरिकी सिखों के आभारी हैं जो, महामारी में जरूरी सेवा के कर्मी के तौर पर अपने पड़ोसियों के साथ खड़े रहे और जिन्होंने जरूरत के समय अनगिनत लोगों को खाना परोसने के लिए अपने दिल और गुरुद्वारे के सामुदायिक रसोइयों को खोला है.
उन्होंने कहा कि सिख हमेशा लैंगिक समानता के लिए खड़े रहे हैं. बाइडेन और हैरिस ने संयुक्त बयान में कहा कि गर्मियों में हुए प्रदर्शनों के दौरान हमने सभी उम्र के सिखों को नस्ली और लैंगिक समानता, धार्मिक बहुलवाद और सत्य तथा न्याय के प्रति निष्ठा के लिए शांतिपूर्ण मार्च करते देखा.
उन्होंने कहा कि सत्य तथा न्याय के प्रति निष्ठा सिख धर्म का मूल सिद्धांत और केंद्र है.
हैरिस ने अलग से किए ट्वीट में कहा कि गुरु नानक के संदेश का इस्तेमाल एक राष्ट्र के तौर पर लोगों को प्रेरित करने एवं मदद करने के लिए किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें गुरु नानक के सदा प्रासंगिक रहने वाले दया और एकता के संदेश का इस्तेमाल राष्ट्र के तौर पर अपने लोगों को प्रेरित करने और मदद करने के लिए करना चाहिए.