वाशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने डेलावेयर के अपने गृहनगर विलमिंगटन में एक अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान कमला हैरिस भी मौजूद थी, जो डेमोक्रेटिक पार्टी से उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर बाइडेन की पसंद हैं.
दोनों पहली बार सार्वजनिक तौर पर एक साथ नजर आए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम को तय किए गए बास्केटबॉल स्थान पर बिजली आउटेज के कारण कई घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया था. आखिरकार आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति और कैलिफोर्निया की सीनेटर दोनों को मास्क पहनकर साथ चलते देखा गया.
कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा, 'मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति के रूप में मुझसे जुड़ने के लिए सही व्यक्ति को चुना और वह सीनेटर कमला हैरिस हैं.'
इसके साथ बाइडेन ने पहली अफ्रीकन और दक्षिणी एशियाई-अमेरिकी महिला को स्मार्ट, मजबूत, अनुभवी कहा और साथ में ये भी कहा कि इस देश की रीढ़ की हड्डी यानी मध्यम वर्ग के लिए एक सिद्ध सेनानी के रूप में एक प्रमुख पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को नामांकित किया गया है.