वाशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन सोमवार को सऊदी अरब जा रहे हैं, जहां वह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान वह सऊदी अरब पर यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ वर्षों से जारी युद्ध पर विराम लगाने का दबाव डालेंगे.
दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार सुलिवन बाइडेन प्रशासन के उच्च प्रतिनिधि के रूप में सऊदी अरब जाएंगे. क्राउस प्रिंस से मुलाकात के अलावा वह उनके भाई तथा उप रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान से भी मुलाकात कर सकते हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने 'द एसोसिएटेड प्रेस' से इस बात की पुष्टि की है कि सुलिवन सोमवार को रियाद की यात्रा पर जा रहे हैं. वह यमन में जारी युद्ध में सऊदी अरब के सहयोगी संयुक्त अरब अमीरात का भी दौरा करेंगे. हालांकि इसके अतिरिक्त उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.
यमन में सितंबर 2014 से युद्ध छिड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें :बलोचिस्तान में हुए विस्फोट में पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की प्रतिमा नष्ट
एक ओर सऊदी अरब के नेतृत्व में सैन्य गठबंधन हूती विद्रोहियों पर हमले कर रहा है तो दूसरी ओर हूती विद्रोही ईरान के समर्थन से युद्ध में डटे हैं.