वॉशिंगटन :बाइडेन प्रशासन ज्यादा से ज्यादा अरब देशों को इजराइल के साथ समझौता करने के लिए प्रोत्साहित करने और मौजूदा समझौतों को मजबूती देने के संबंध में नए सिरे से जोर देने के लिए आधार तैयार कर रहा है. पिछले महीने गाजा पट्टी में हुए विनाशकारी युद्ध ने इन कूटनीतिक प्रयासों को बाधित कर दिया था.
तथाकथित 'अब्राहम अकॉर्ड्स' को अपनाना राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य डेमोक्रेट्स द्वारा ट्रंप प्रशासन की विशिष्ट नीति को आगे बढ़ाने का दुर्लभ वाकया है.
ट्रंप प्रशासन ने पिछले साल चार अरब देशों द्वारा देश दर दर समझौतों के लिए अमेरिकी प्रभाव एवं प्रोत्साहनों को आगे रखकर पश्चिम एशिया में यहूदी राष्ट्र के लिए दुश्मनी एवं अलगाव को कम किया, जो 1948 में इजराइल की स्थापना के बाद से ही जारी थी.