बाल्टीमोर: अमेरिका के राज्यों में व्यापारिक गतिविधियां तेजी से बहाल किए जाने के बाद कोरोनो वायरस से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में हालिया हफ्तों में गिरावट आई है, लेकिन वैज्ञानिकों को डर है कि यह स्थिति पलट सकती है.
वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन 'रिजॉल्व टू सेव लाइव्स' के डॉ. सायरस शैहपर ने कहा कि अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि सब ठीक हो रहा है.
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आकंड़ों के 'एपी' द्वारा किए आकलन के अनुसार देशभर में कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौत की संख्या गिरकर करीब 680 रह गई है, जो कि दो सप्ताह पहले 960 थी.
ऐसा माना जा रहा है कि संक्रमण को रोकने और लोगों को बचाने के लिए अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में प्रभावी उपचार और बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से यह गिरावट आई है. एपी के आकलन में पाया गया कि प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामले की संख्या बढ़ी है, जो दो सप्ताह पहले 21,400 थी और अब 23,200 हो गई है.
पढ़ें-हांगकांग : सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दोबारा खुला डिज्नीलैंड
सिएटल स्थित वाशिंगटन विश्वविद्यालय में 'हेल्थ मेट्रिक्स' विज्ञान के प्रोफेसर अली मोकदाद ने कहा कि फ्लोरिडा, जॉर्जिया, टेक्सास और एरिजोना में लॉकडाउन में लगाए गए प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया, जिससे जून की शुरुआत से वहां मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि यह कोई संख्या नहीं है. यह इंसान है. हम अमेरिका में कई स्थानों पर मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी देखेंगे.
जॉन्स हॉपकिन्स के आकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 से अभी तक 1,18,000 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि वास्तविक आंकड़ों के इससे कहीं अधिक होने की आशंका है.