न्यूयॉर्क : बेलारूस में संकटग्रस्त विपक्ष की नेता ने उम्मीद जताई है कि देश पर अमेरिका और यूरोप के नए प्रतिबंध जल्द लागू होंगे, जिससे अलेक्जेंडर लुकाशेंको का शासन ढह जाएगा और सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होगा, जिसकी लोकतंत्र समर्थक तैयारी कर रहे हैं.
देश में पिछले साल अगस्त में हुए विवादित चुनाव में लुकाशेंको की मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहीं स्वेतलाना त्सिखानौस्काया ने बताया कि पूर्व सोवियत संघ अनेपक्षित रूप से छह दिन में ढह गया था और बेलारूस में भी यही स्थिति हो सकती है.
उन्होंने अमेरिका के वॉशिंगटन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सांसदों से मुलाकात की और अमेरिका से बेलारूस में असंतुष्ट लोगों पर लुकाशेंकों की कार्रवाई के जवाब में सक्रिय और गैर प्रतीकात्मक कदम उठाने की अपील की.
त्सिखानौस्काया ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. बाइडेन ने ट्वीट किया कि त्सिखानौस्काया से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, अमेरिका लोकतंत्र और सार्वभौमिक मानवाधिकारों के लिए बेलारूस के लोगों के साथ खड़ा है.
त्सिखानौस्काया ने बाइडेन के साथ बैठक को आगे की ओर एक बड़ा कदम बताया, लेकिन कहा कि अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है.