केनोशा : अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्थित केनोशा में जैकब ब्लेक नामक अश्वेत व्यक्ति के पुलिस गोलीबारी में जख्मी होने के बाद उपजे जनाक्रोश के मद्देनजर लगाया गया कर्फ्यू बुधवार को हटा दिया गया.
अमेरिका में नवम्बर में होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के यहां आने से एक दिन पहले कर्फ्यू हटाया गया है. कर्फ्यू को एक संघीय मुकदमे में असंवैधानिक भी बताया गया था. ब्लेक के 23 अगस्त को पुलिस की गोलीबारी में घायल होने के बाद से कर्फ्यू लगा था.
जैकब ब्लेक सीनियर ने बुधवार को 'न्यूज नेशन' को बताया था कि उनका बेटा अब आईसीयू से बाहर आ गया है.
ब्लेक को पुलिसकर्मियों द्वारा गोली मारने का वीडियो वायरल होने के बाद कई शहरों में नस्लवाद से जुड़े अन्याय को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे और कई जगह तोड़फोड़ तथा आगजनी हुई थी. इस दौरान 25 अगस्त को गोलीबारी में तीन प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें :चुनाव जीतने पर अमेरिका विदेश नीति में बड़े बदलाव कर सकते हैं बाइडेन