दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी को नामित किया डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी टीम गठित कर रहे हैं. उन्होंने बयान दिया कि अमेरिका के इतिहास में उनका प्रशासन सबसे अधिक विविधता वाला होगा.

bangladeshi named for white house usa
बाइडेन गठित कर रहे अपनी टीम

By

Published : Jan 14, 2021, 3:52 PM IST

वाशिंगटन :अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी जायन सिद्दिकी को व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के कार्यालय में महत्वपूर्ण पद के लिए नामित किया है. बाइडेन की टीम ने बुधवार को कई घोषणाएं कीं और बताया कि सिद्दिकी व्हाइट हाउस डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर नामित किए गए हैं. बाइडेन के प्रशासन में वरिष्ठ पद के लिए नामित होने वाले वह बांग्लादेशी मूल के पहले अमेरिकी बन गए हैं.

सिद्दिकी मूल रूप से बांग्लादेश के हैं लेकिन वह न्यूयॉर्क में पले बढ़े हैं. उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की और येल लॉ स्कूल से भी पढ़ाई की. वर्तमान में वह बाइडेन-हैरिस के घरेलू एवं आर्थिक मामलों की टीम के चीफ ऑफ स्टाफ हैं. वह 2020 के उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की वाइस प्रेसीडेंशियल डिबेट के लिए चुनाव तैयारी करने वाली टीम के भी सदस्य थे.

सबसे अधिक विविधता वाले प्रशासन में से एक होगा

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के इतिहास में उनका प्रशासन सबसे अधिक विविधता वाले प्रशासन में से एक होगा. बाइडेन ने अपनी एशिया नीति के नेतृत्व के लिए ओबामा प्रशासन के दौरान भारत, जापान के साथ त्रिपक्षीय वार्ता के शिल्पकार रहे वरिष्ठ राजनयिक कर्ट कैम्पबेल को भी नामित किया है. कैम्बेल (63) वर्तमान में एशिया ग्रुप कंसल्टेंसी का नेतृत्व कर रहे हैं और वह सेंटर फॉर न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी थिंक-टैंक के सह-संस्थापक हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में हिंद-प्रशांत के लिए समन्वयक होंगे कैम्पबेल

बाइडेन की टीम ने कहा कि कैम्पबेल राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में हिंद-प्रशांत के लिए समन्वयक होंगे. ओबामा प्रशासन में वह पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री के तौर पर सेवा दे चुके हैं. बाइडेन ने जिन अन्य लोगों को नामित किया है उनमें जॉन मैक्कार्थी, थॉमस विंस्लो, लीजा कोन्हके, सारा फेल्डमैन, माइकल लीच, क्रिस्टियन पील और जेफरी वेक्सलर का नाम शामिल है. नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि ये समर्पित लोकसेवक राष्ट्र को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करते हैं.

पढ़ें:ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग, प्रतिनिधि सभा ने पारित किया प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास ज्ञान और अनुभव है जो अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना कर रहे अमेरिकियों की मुश्किल को दूर करने में मदद करेगा. इस महामारी को रोकने, परिवारों को राहत देने, उनके कारोबार को बचाने के साथ सभी अमेरिकियों का विकास सुनिश्चित करने की दिशा में अपने देश का पुननिर्माण करने के लिए इनके साथ काम करने को लेकर मैं और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन आशान्वित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details