दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डलास के चिड़ियाघर में आज दिखेगा 'बेबी हिप्पो', तीन हफ्ते पहले हुआ है जन्म - चिड़ियाघर में हिप्पो

डलास के एक चिड़ियाघर में आज लोगों को बेबी हिप्पो और उसकी मां की जोड़ी देखने को मिलेगी. जानें इस बेबी हिप्पो की खास बातें......

डलास के चिड़ियाघर में आज दिखेगा 'बेबी हिप्पो'

By

Published : Jun 1, 2019, 1:14 PM IST

टेक्सास: डलास के एक चिड़ियाघर में शनिवार के दिन लोगों को कुछ नया देखने को मिलेगा. दरअसल, आज चिड़ियाघर में बेबी हिप्पो अपनी मां के साथ पहली बार लोगों के सामने लाया जाएगा.

बता दें, इस बेबी हिप्पो का जन्म तीन हफ्ते पहले हुआ है.

अपनी मां के साथ बेबी हिप्पो.

लोगों के सामने लाने से पहले शुक्रवार को मां और बच्चे, दोनों को हिप्पो जोन के आसपास छोड़ा गया. वहां दोनों पानी में अठखेलियां करते नजर आए. साथ ही बेबी हिप्पो ने पानी में तैराकी भी की.

पढ़ें: चांद पर 2020 से उपकरण भेजने की योजना बना रहा है NASA

जानकारी के अनुसार, इस बेबी हिप्पो की मां का नाम बोइपेलो है. बोइपेलो ने 14 मई को इसे जन्म दिया था.

चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बताया कि जब से बेबी हिप्पो का जन्म हुआ है, वह तभी से अपनी मां के साथ ही रहता है. इसी कारण उसके लिंग के बारे में पता नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details