न्यूयॉर्क :अमेरिका कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए तैयार है. इस बीच विशेषज्ञों ने संघीय सरकार और देशवासियों को टीकाकरण के खिलाफ चल रही अफवाहों और गलत सूचनाओं से बचने की सलाह दी है.
हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन इंस्टीट्यूट के अली मोक्कड, बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के पीटर होट्ज और ह्यूस्टन में वैक्सीन डेवलपमेंट के लिए टेक्सस चिल्ड्रन सेंटर, और एमोरी यूनिवर्सिटी के वाल्टर ऑरेनस्टीन जैसे विशेषज्ञों ने इस मामले में राष्ट्रीय रणनीति बनाने का आह्वान किया है, ताकि भ्रामक सूचनाओं से मुकाबला किया जा सके.
विशेषज्ञों ने 'संघीय एजेंसियों और अमेरिकी लोगों के बीच एक अभूतपूर्व स्तर के संवाद' की मांग की है. विशेषज्ञों ने द लैंसेट की ऑनलाइन प्रकाशित एक पत्रिका ईक्लीनिकलमेडिसिन में ये बातें कही हैं.
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने शुक्रवार को फाइजर और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक को कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की हरी झंडी दे दी है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप सोमवार से अमेरिकी राज्यों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी.