अटलांटा : अमेरिका के अटलांटा में अश्वेत व्यक्ति की पुलिस की गोली लगने से मौत हो जाने के मामले में एक पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है और एक अन्य अधिकारी को प्रशासनिक ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
नशे में वाहन चलाते पाए जाने वाले 27 वर्षीय काले व्यक्ति रेशार्ड ब्रूक्स की पुलिस की गोली लगने से मौत हो जाने के बाद अटलांटा में विरोध प्रदर्शन हुए. इस घटना के बाद पुलिस प्रमुख एरिका शील्ड्स ने इस्तीफा दे दिया.
बता दें कि अटलांटा में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब मिनियापोलिस में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत के बाद से अमेरिका में पुलिस बर्बरता और नस्ली भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति ने अधिकारी की तासेर बंदूक छीन ली थी और जब वह भाग रहा था, तब अधिकारी ने उसे गोली मारी.
पुलिस प्रवक्ता सार्जेंट जॉन चाफी के अनुसार बर्खास्त किए गए अधिकारी की पहचान गेरेट रोल्फे के रूप में की गई है और प्रशासनिक ड्यूटी में तैनात किए गए अधिकारी की पहचान डेविन ब्रोस्नैन के रूप में की गई है.
जॉर्जिया जांच ब्यूरो (जीबीआई) के निदेशक विक रेनॉल्ड्स ने बताया कि शुक्रवार रात को वेंडी रेस्तरां के बाहर हुई यह घटना सुरक्षा के लिए लगे कैमरों और प्रत्यक्षदशियों के मोबाइल फोन में कैद हो गई.
रेनॉल्ड्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जब घातक बल प्रयोग में कोई अधिकारी शामिल हो, तो ऐसी परिस्थितियों में आम लोगों को यह जानने का अधिकार है कि क्या हुआ था.'