दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : असंतुष्ट कर्मचारी की गोलीबारी में 12 की मौत - असंतुष्ट कर्मचारी की गोलीबारी में 12 की मौत

अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में में एक कर्मचारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. जाने क्या है पूरा मामला...

अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में नगर निगम की इमारत में गोलीबारी

By

Published : Jun 1, 2019, 10:02 PM IST


वर्जीनिया बीच: अमेरिकी राज्य वर्जीनियामें नगर निगम की इमारत में एक असंतुष्ट कर्मचारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हालांकि वह बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया.

वर्जीनिया बीच पुलिस प्रमुख जेम्स ए.केरवेरा ने कहा, बंदूकधारी की पहचान डेवायने क्राडोक के रूप में हुई है. वह वर्जीनिया बीच स्थित पब्लिक यूटिलिटी डिपार्टमेंट में एक पेशेवर इंजीनियर के तौर पर काम करता था. उसने शहर के नगर निगम केंद्र की इमारत संख्या 2 के सभी तीन तलों पर शुक्रवार को अंधाधुंध गोलीबारी की.

अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में नगर निगम की इमारत में गोलीबारी

उन्होंने कहा कि घटना के कुछ देर बाद बंदूकधारी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई और उसे मार गिराया गया.

पढ़ें:अमेरिका का बड़ा फैसला, भारत का GSP दर्जा किया समाप्त, 5 जून से होगा लागू

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वे विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उनके समुदाय में हिंसा का स्तर यहां तक पहुंच गया है.

मेयर रॉबर्ट डायर ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया, 'वर्जीनिया बीच के इतिहास में यह सबसे विनाशकारी दिन है.'

अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में नगर निगम की इमारत में गोलीबारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details