दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एशियाई अमेरिका में सबसे तेजी से बढ़ते जातीय समूह हैं : रिपोर्ट - रिपोर्ट

अमेरिका में पिछले दशक में एशियाई मूल के लोगों की संख्या किसी भी अन्य अल्पसंख्यक समूह की तुलना में तेजी से बढ़ी है और 2020 में इनकी संख्या बढ़कर 2.4 करोड़ हो गई. पिछले वर्ष की जनगणना के आधार पर जारी विस्तृत आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई है.

एशियाई अमेरिका
एशियाई अमेरिका

By

Published : Aug 14, 2021, 4:39 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में पिछले दशक में एशियाई मूल के लोगों की संख्या किसी भी अन्य अल्पसंख्यक समूह की तुलना में तेजी से बढ़ी है और 2020 में इनकी संख्या बढ़कर 2.4 करोड़ हो गई. पिछले वर्ष की जनगणना के आधार पर जारी विस्तृत आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई है.

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो की तरफ से गुरुवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दशक में अमेरिकी आबादी में बढ़ोतरी अल्पसंख्यक समुदायों के कारण हुई. वर्ष 1776 में देश की स्थापना के बाद पहली बार गोरे अमेरिकी नागरिकों की संख्या में कमी आई है.

गैर हिस्पानवी गोरे लोगों की संख्या अमेरिकी आबादी में सिर्फ 58 फीसदी है और जनगणना जब से शुरू हुई है उसके बाद पहली बार उनकी आबादी 60 फीसदी से कम हुई है. इसके विपरीत जब वर्ष 2000 में जनगणना हुई थी तो गैर हिस्पानवी गोरे लोगों की संख्या आबादी के 69 फीसदी से अधिक थी और 2010 में यह 63.7 फीसदी थी.

आंकड़ों से पता चलता है कि दो करोड़ लोगों की पहचान 'एशियाई' के तौर पर हुई और 40 लाख अन्य आबादी ऐसे 'एशियाई' लोगों की है जो अन्य जातीय समूहों के साथ मिश्रित हैं. इनकी कुल संख्या आबादी का 7.2 फीसदी है.

यह भी पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने तालिबान से बातचीत शुरू करने का आग्रह किया

'एनबीसी न्यूज' ने बताया कि इस परिणाम से पता चलता है कि एशियाई आबादी अमेरिका में सबसे तेजी से बढ़ता जातीय समूह है.

जनगणना ब्यूरो के जनसंख्या शाखा में निदेशक निकोलस जोन्स ने कहा, 'अमेरिकी आबादी काफी बहुजातीयता वाली है और पिछली बार की जनगणना की तुलना में ज्यादा जातीय एवं नस्ली विविधता है.' पिछले दशक में अमेरिका की आबादी में कुल बढ़ोतरी 7.4 फीसदी हुई और अब यहां की आबादी 33.1 करोड़ हो गई है. यह वृद्धि दर 1930 के दशक के बाद सबसे धीमी है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details