दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना का कहर : कैलिफोर्निया में इनडोर व्यवसाय बंद - कोरोना वायरस

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहींं ले रहा है. संक्रमितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने अब रेस्तरां, शराबघर, मूवी थिएटर, मनोरंजन स्थल, चिड़ियाघर, संग्रहालय, कार्डरूम के लिए इनडोर व्यवसायों को बंद कर दिया गया है.

closing indoor opearation
कैलिफ़ोर्निया में इनडोर व्यवसाय बंद

By

Published : Jul 14, 2020, 1:24 PM IST

सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया) : अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है. इसे देखते हुए कैलिफोर्निया राज्य के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने सोमवार से रेस्तरां और मनोरंजन स्थल सहित सभी इनडोर व्यवसायों को बंद कर देने की घोषणा की है.

कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूजोम ने ट्विटर के माध्यम से कहा कैलिफोर्निया में अब रेस्तरां, वाइनरी, मूवी थिएटर, परिवार के मनोरंजन, चिड़ियाघर, संग्रहालय, कार्डरूम के लिए इनडोर व्यवसायों को बंद कर दिया गया है.

लॉस एंजलिस और सैन डिएगो सहित कैलिफोर्निया की 30 काउंटियों में गैर-महत्वपूर्ण क्षेत्र के इनडोर व्यवसायों, पूजा स्थलों, फिटनेस सेंटर, हेयर सैलून, व्यक्तिगत देखभाल सेवाओं को बंद करने की आवश्यकता है.

पढ़े : कैलिफोर्निया के गवर्नर ने कहा- चार जुलाई को इकट्ठा होने से बचें

न्यूजोम ने बताया कि राज्य में रविवार को 8,358 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कैलिफोर्निया में अब तक 3,28,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और मरने वालों की संख्या 7,000 से अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details