सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया) : अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है. इसे देखते हुए कैलिफोर्निया राज्य के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने सोमवार से रेस्तरां और मनोरंजन स्थल सहित सभी इनडोर व्यवसायों को बंद कर देने की घोषणा की है.
कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूजोम ने ट्विटर के माध्यम से कहा कैलिफोर्निया में अब रेस्तरां, वाइनरी, मूवी थिएटर, परिवार के मनोरंजन, चिड़ियाघर, संग्रहालय, कार्डरूम के लिए इनडोर व्यवसायों को बंद कर दिया गया है.