वाशिंगटन : भारत सरकार जम्मू-कश्मीर से भारतीय संविधान के आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटा दिया है. अमेरिका ने इसे भारत का आंतरिक मामला करार दिया है.
गौरतलब है कि भारत की संसद ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है. इस मुद्दे पर पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है.
अमेरिका ने इस पर कहा है कि ये भारत का आंतरिक मामला है. अमेरिकी प्रशासन ने कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तरह की मध्यस्थता से भी इनकार किया है.
नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा 'हम समझते हैं कि ये बात (भारत का फैसला) आंतरिक मामला है. हालांकि, जाहिर है इसका भारत की सीमाओं के बाहर भी पहलू (impleations) है. दशकों पुराने तनाव को खत्म करने के लिए हमने लंबे समय से भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता की बात की है.'
यह देखते हुए कि पाकिस्तान के लिए, कश्मीर हमेशा एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है, एक भावनात्मक मुद्दा, विदेश विभाग ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण समय है कि पाकिस्तान अपने स्वयं के कारणों और अपने स्वयं के राष्ट्रीय कार्य योजना के अनुसार, यह प्रदर्शित करे.
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करना एक आंतरिक मामला था और पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह भी दी.
उन्होंने कहा 'हम मानते हैं कि यह (कश्मीर पर भारतीय निर्णय) एक आंतरिक मामला है. लेकिन यह स्पष्ट रूप से भारत की सीमाओं के बाहर निहितार्थ है. हमने लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए आह्वान किया है कि इस मुद्दे से उत्पन्न तनाव के दशकों क्या हैं.'
अधिकारी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को भंग करने और भारत को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पुनर्गठित करने के भारत के फैसलों पर अमेरिकी स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे.