दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एरिजोना में तेज तूफान के साथ भारी बारिश और बर्फबारी

संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण पश्चिम राज्य एरिजोना के फीनिक्स इलाके में शुक्रवार की सुबह आए तूफान ने शहर को झकझोर कर रख दिया. तूफान के साथ भारी बारिश और बर्फबारी भी हुई है, जिससे शहर में कई पेड़ धराशायी हो गए.

ETV BHARAT
एरीजोना में बाढ़ जैसे हालात

By

Published : Nov 30, 2019, 7:43 PM IST

एरिजोना : अमेरिका के दक्षिण पश्चिम राज्य ऐरिजोना के फीनिक्स में आए बर्फीले तूफान ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. तूफान के चलते बर्फबारी बारिश और चक्रवात की चेतावनी दी गई है.

शहर के आसपास के इलाकों में सुबह व रात में आई आंधी के दौरान गिरे पेड़ हटाए जा रहे थे.

इस बीच फायरफाइटर्स ने बाढ़ में फंसी एक एसयूवी से ड्राइवर को सही सलामत बाहर निकाल लिया. वहीं राष्ट्रीय मौसम विभाग ने बताया कि फीनिक्स के कुछ हिस्सों में हवा की रफ्तार 90 से 113 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही.

एजेंसी ने दोपहर 1 बजे के उत्तरी फीनिक्स और उत्तरी स्कॉट्सडेल के आसपास क्षेत्रों में इस तूफान की चेतावनी जारी की थी.

वहीं मेसा गेटवे हवाई अड्डे के पास भोर में 4:45 बजे के आसपास एक दूसरी चेतावनी भी जारी की गई थी.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह फीनिक्स क्षेत्र के कुछ हिस्सों में दो अलग-अलग बवंडर आए थे. फीनिक्स और इसके उपनगरों में कम से कम तीन-चौथाई इंच बारिश हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details