दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अर्जेंटीना : सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट की सत्ता में वापसी, अल्बर्टो फर्नांडीज राष्ट्रपति निर्वाचित

सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट पार्टी के अल्बर्टो फर्नांडीज अर्जेंटीना के नये राष्ट्रपति निर्वाचित किये गये हैं. रविवार को हुई वोटिंग में फर्नांडीज ने अपने कंजरवेटिव प्रतिद्वंदी मॉरिसियो मैक्री को परास्त किया.मैक्री के मुकाबले फर्नांडीज को लगभग आठ फीसदी ज्यादा वोट मिले. इसके साथ ही अर्जेंटीना में सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट पार्टी की सत्ता में वापसी हो गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

अल्बर्तो फर्नाडीज

By

Published : Oct 28, 2019, 5:13 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 12:10 AM IST

ब्यूनस आयर्स : दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट पार्टी की सत्ता में वापसी हो गयी है और अल्बर्टो फर्नांडीज नये राष्ट्रपति निर्वाचित किये गये हैं. रविवार को हुई वोटिंग में सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट प्रत्याशी फर्नांडीज ने अपने कंजरवेटिव प्रतिद्वंदी मॉरिसियो मैक्री को परास्त किया. सोमवार को तड़के समर्थकों ने अल्बर्टों की जीत का जश्न मनाया.

अधिकारियों ने बताया कि 27 अक्टूबर को हुए चुनाव में 95.54 फीसदी वोटों की गिनती होने तक फर्नाडीज को 48 फीसदी और मैक्री को 40.47 फीसदी मत मिले थे.

अल्बर्टो फर्नांडीज राष्ट्रपति निर्वाचित

ब्यूनस आयर्स में पार्टी के एक समारोह में फर्नांडीज की जीत की घोषणा के बाद पार्टी समर्थकों ने राजधानी की सड़कों पर नाच-गाकर जश्न मनाया. इनमें कुछ समर्थकों ने तो प्रेसिडेंट-इलेक्ट के मुखौटे भी लगा रखे थे.

इस चुनाव परिणाम को पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज की शीर्ष पद पर नाटकीय वापसी के रूप में भी माना जा रहा है, जो अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ उप राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हैं.

पढ़ें :आग फैलने से कैलिफोर्निया में आपातकाल की स्थिति

देखा जाए तो रविवार को बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण चुनाव हुआ. लेकिन इस चुनाव में बढ़ती गरीबी, मुद्रा की तेज गिरावट और दुनिया की सबसे ऊंची मुद्रास्फीति दरों की चिंताएं हावी रहीं.

अर्जेंटीना के मतदाताओं ने निचली सदन की 130 सीटों व कांग्रेस में 24 सीनेटरोंके साथ क्षेत्रीय मेयर, तीन प्रांतों के राज्यपालों के अलावा राजधानी के शासनाध्यक्ष के लिए भी मतदान किया.

Last Updated : Oct 29, 2019, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details