सैन रेमन (अमेरिका) :जूननिजता के संरक्षक की अपनी छवि का बचाव करते हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल (company apple) ने कहा, पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की जांच (Donald Trump Administration Investigation) से उनके हाथ बंधे हुए थे, जिसके कारण मजबूरन कंपनी को डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के दो सांसदों के फोन के डेटा सौंपने पड़े.
एप्पल ने रूस से संबंधों पर ट्रंप की जांच से जुड़ी सूचनाओं के लीक होने का पता लगाने के लिए अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा कानूनी ताकत आजमाए जाने की आक्रामक कोशिशों के बारे में शुक्रवार को विस्तार से बताया.
अमेरिकी न्याय विभाग एप्पल को एक सम्मन जारी करने के लिए एक संघीय न्यायाधीश को मनाने में कामयाब हो गया, जिसके चलते एप्पल को 2018 के दौरान सदन की खुफिया समिति के सदस्य एडम शिफ और एरिक स्वालवेल के फोन रिकॉर्ड और संदेश संबंधी जानकारियां देनी पड़ी.
पढे़ं-ट्रंप काल में शरणार्थी अपराध के पीड़ितों के लिए बना दफ्तर बंद