वॉशिंगटन : अमेरिका की संघीय अपीलीय अदालत ने दाखिले में एशियाई अमेरिकी आवेदकों के साथ जानबूझकर पक्षपात करने के आरोप से हार्वर्ड विश्वविद्यालय को मुक्त करने के जिला अदालत के फैसले को सही करार दिया है.
बोस्टन में अमेरिकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील ने कुछ समूहों के इस दावे को खारिज कर दिया कि आईवी लीग का विश्वविद्यालय एशियाई अमेरिकियों पर ‘नस्लीय जुर्माना’ लगा रहा है. यह फैसला स्टूडेंट् फॉर फेयर एडमिशन समूह के लिए तगड़ा झटका है.