दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : फायर हाइड्रेंट प्लांट में कर्मचारी ने की अंधाधुध गोलीबारी, दो की मौत - अलबामा

अलबामा स्थित एक फायर हाइड्रेंट प्लांट में एक कर्मचारी ने मंगलवार तड़के बंदूक से अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना तड़के करीब 2.30 बजे की है. गोलीबारी के बाद आरोपी कर्मचारी वाहन में सवार होकर कंपनी से फरार हो गया.

अंधाधुध गोलीबारी
अंधाधुध गोलीबारी

By

Published : Jun 15, 2021, 9:07 PM IST

अल्बर्टविले : अलबामा (Alabama) स्थित एक फायर हाइड्रेंट प्लांट (fire hydrant plant) में एक कर्मचारी ने मंगलवार तड़के बंदूक से अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस प्रमुख जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने पत्रकारों को बताया कि गोलीबारी की यह घटना अल्बर्टविले (Albertville) स्थित म्यूलर कंपनी के संयत्र में तड़के करीब 2.30 बजे हुई. गोलीबारी के बाद आरोपी कर्मचारी वाहन में सवार होकर कंपनी से फरार हो गया.

पढ़ें :अमेरिकी सांसदों की भारत को और कोविड रोधी टीके भेजने की अपील

स्मिथ ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह साफ नहीं हो सका है कि कर्मचारी ने किन कारणों से इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, कंपनी की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. कंपनी की अल्बर्टविले की इस इकाई में करीब 400 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details