अल्बर्टविले : अलबामा (Alabama) स्थित एक फायर हाइड्रेंट प्लांट (fire hydrant plant) में एक कर्मचारी ने मंगलवार तड़के बंदूक से अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस प्रमुख जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने पत्रकारों को बताया कि गोलीबारी की यह घटना अल्बर्टविले (Albertville) स्थित म्यूलर कंपनी के संयत्र में तड़के करीब 2.30 बजे हुई. गोलीबारी के बाद आरोपी कर्मचारी वाहन में सवार होकर कंपनी से फरार हो गया.