दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरी, कम से कम तीन लोगों की मौत

अमेरिका में सिएटल और शिकागो के बीच चलने वाली एमट्रैक कंपनी की ट्रेन शनिवार दोपहर को उत्तर-मध्य मोंटाना में पटरी से उतर गई. हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हैं.

मोंटाना में ट्रेन पटरी से उतरी
मोंटाना में ट्रेन पटरी से उतरी

By

Published : Sep 26, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 4:19 PM IST

जोपलिन (अमेरिका) :अमेरिका में सिएटल और शिकागो के बीच चलने वाली एमट्रैक कंपनी की ट्रेन शनिवार दोपहर को उत्तर-मध्य मोंटाना में पटरी से उतर गई. लिबर्टी काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. एमट्रैक कंपनी की ओर से कहा गया कि इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं.

ट्रेन पटरी से उतरी

एमट्रैक के प्रवक्ता जैसन अबराम्स ने एक वक्तव्य में बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार दोपहर करीब चार बजे 'एम्पायर बिल्डर' ट्रेन जोपलिन कस्बे के निकट पटरी से उतर गई. इस ट्रेन में 147 यात्री और क्रू के 13 सदस्य सवार थे.

पढ़ें :-केन्या : लेक विक्टोरिया में एक नौका पलटने से सात लोगों की मौत

एक यात्री ने बताया कि एक बोगी पूरी तरह से पलट गई और दूसरी बोगी उस पर चढ़ गई. तीन अन्य बोगियां पटरी से उतर गईं और ट्रेन से अलग हो गईं. शेरिफ कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने तथा अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 26, 2021, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details