सैन फ्रांसिस्को : 'सैन फ्रांसिस्को जू एंड गार्डन्स' (San Francisco Zoo & Gardens) में रह रहे अमेरिका के सबसे उम्रदराज नर चिम्पैंजी की शनिवार को मौत हो गई. वह 63 वर्ष का था.
चिम्पैंजी का नाम 'कोबी' था. 1960 के दशक में सैन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर (San Francisco Zoo) में लाए जाने से पहले उसकी देखभाल एक शख्स द्वारा की जाती थी. चिड़ियाघर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि चिम्पैंजी की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि उसकी बढ़ती उम्र इसकी वजह हो सकती है.
पढ़ेंःअमेरिकी सांसदों की भारत को और कोविड रोधी टीके भेजने की अपील