दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सैन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर में अमेरिका के सबसे उम्रदराज चिम्पैंजी की मौत - प्राइमेट प्रजाति

'सैन फ्रांसिस्को जू एंड गार्डन्स' में रह रहे अमेरिका के सबसे उम्रदराज नर चिम्पैंजी की शनिवार को मौत हो गई. वह 63 वर्ष का था. चिम्पैंजी का नाम 'कोबी' था.

उम्रदराज चिम्पैंजी की मौत
उम्रदराज चिम्पैंजी की मौत

By

Published : Jun 7, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:20 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : 'सैन फ्रांसिस्को जू एंड गार्डन्स' (San Francisco Zoo & Gardens) में रह रहे अमेरिका के सबसे उम्रदराज नर चिम्पैंजी की शनिवार को मौत हो गई. वह 63 वर्ष का था.

चिम्पैंजी का नाम 'कोबी' था. 1960 के दशक में सैन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर (San Francisco Zoo) में लाए जाने से पहले उसकी देखभाल एक शख्स द्वारा की जाती थी. चिड़ियाघर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि चिम्पैंजी की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि उसकी बढ़ती उम्र इसकी वजह हो सकती है.

पढ़ेंःअमेरिकी सांसदों की भारत को और कोविड रोधी टीके भेजने की अपील

'इंटरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर' (International Union for Conservation of Nature) ने चिम्पैंजी को लुप्तप्राय प्राणी के रूप में सूचीबद्ध कर रखा है. शिकार, रिहायश के संकट (housing crisis) और बीमारी के कारण उन्हें अफ्रीका (Africa) में सबसे अधिक जोखिम वाला, प्राइमेट प्रजाति (primate species) का जानवर माना जाता है.

सबसे उम्रदराज चिम्पैंजी की मौत

चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि जंगल में रहने वाले 100,000 से 200,000 चिम्पैंजी की औसतन उम्र 33 साल होती हैं, जबकि मानव द्वारा देखभाल किए जाने पर ये 50 से 60 साल तक जीवित रहते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details