सवाना (अमेरिका) : अमेरिका के जॉर्जिया, ओक्लाहोमा और अलास्का राज्यों ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण नुकसान झेलने वाले उद्योगों पर लॉकडाउन संबंधी आदेशों में ढील देनी शुरू कर दी है. वह भी तब, जब देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 50,000 के पार चली गई है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऐसे कदमों में जल्दबाजी दिखाने को लेकर चेतावनी दी है.
यह खबर तब आई है, जब एशिया के ज्यादातर हिस्सों में इस वायरस का प्रकोप कम होना शुरू हो गया है. चीन में शनिवार को लगातार 10वें दिन मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमण के महज 12 नए मामले सामने आए, जिनमें से 11 विदेश से आयातित मामले हैं और एक स्थानीय मामला है, जो रूस की सीमा से लगते उत्तरपूर्वी प्रांत हेलोंगजियांग से सामने आया है.
चीन में कोविड-19 के सिर्फ 838 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि अन्य 1,000 पृथकवास में है और उन पर नजर रखी जा रही है. चीन में इस संक्रामक रोग के 82,816 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हुई है.
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में संक्रमण के मामले 20 से कम आए हैं.
भारत में 18,600 से अधिक मामले सामने आए हैं और 775 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले हफ्ते भारत ने ग्रामीण इलाकों मे विनिर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी थी क्योंकि उसके लाखों दिहाड़ी मजदूरों की आमदनी बंद हो गई है.
फ्रांस में सरकार यह फैसला परिवारों पर छोड़ रही है कि वे 11 मई को देशव्यापी लॉकडाउन खुलने पर बच्चों को घर में रखें या उन्हें स्कूल भेजना शुरू करें.