दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर 'कतई चिंतित नहीं हूं : ट्रम्प - iran

ट्रम्प ने ईरान को चेतावनी दी कि यदि ईरान क्षेत्र में 'कुछ भी मूर्खतापूर्ण करता है तो उसे वह कीमत चुकानी पड़ेगी जो किसी ने कभी नहीं चुकाई होगी.' उन्होंने कहा कि ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर अमेरिका कतई चिंतित नहीं है. जानें क्या है पूरा मामला....

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

By

Published : Jul 20, 2019, 9:26 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर अमेरिका कतई चिंतित नहीं है. ट्रम्प ने चेतावनी दी कि यदि ईरान क्षेत्र में 'कुछ भी मूर्खतापूर्ण करता है तो उसे वह कीमत चुकानी पड़ेगी जो किसी ने कभी नहीं चुकाई होगी.'

व्हाइट हाउस में संवाददाताओं ने ट्रम्प से शुक्रवार को पूछा कि क्या वह क्षेत्र में ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर चिंतित हैं, उन्होंने कहा, 'नहीं, कतई नहीं.'

पढ़ें:अन्य देशों से रिश्तों पर ट्रंप को भारत से मिले स्पष्ट संकेत : पूर्व राजदूत

ट्रम्प ने कहा, 'हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे लोग हैं. हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे उपकरण हैं. हमारे पास सबसे अच्छे, सबसे घातक पोत हैं. हम उन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहते,

लेकिन वे सबसे घातक हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वे अपनी भलाई के लिए कुछ भी मूर्खतापूर्ण नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे ऐसी कीमत चुकाएंगे, जो कभी किसी ने नहीं चुकाई होगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details