दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 की सबसे अधिक जांच अमेरिका में, दूसरे नंबर पर भारत : ट्रंप - ट्रंप ने चीनी वायरस कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना की जांच अमेरिका में हो रही है उसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है. पढें पूरी खबर...

कोविड-19 की सबसे अधिक जांच अमेरिका में
कोविड-19 की सबसे अधिक जांच अमेरिका में

By

Published : Jul 22, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 2:18 PM IST

वाशिंगटन/नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए उनके प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या के मामले में अमेरिका पहले और भारत दूसरे नंबर पर है.

अमेरिका में अभी तक 1,40,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 से जान जा चुकी है और संक्रमण के 38 लाख मामले सामने आए हैं.

ट्रंप ने कोरोना वायरस की जानकारी देने के लिए कई सप्ताह बाद व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम संक्रमण के कारण मारे गए लोगों के लिए एक परिवार के तौर पर शोक मनाते हैं. मैं उनके सम्मान में संकल्प करता हूं कि हम टीका बनाएंगे और वायरस को मात देंगे. हम टीका बनाने और चिकित्सीय निदान ढूंढने की दिशा में बेहतर कर रहे हैं.

ट्रंप ने कहा, हमने वायरस के बारे में बहुत कुछ जान लिया है. हमें पता है कि कौन खतरे में हैं और हम उनकी रक्षा करेंगे.

ट्रंप ने आश्वासन दिया कि कोरोना वायरस का टीका उम्मीद से काफी पहले आ जाएगा. ट्रंप ने कोविड-19 की जांच के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका इसमें सबसे आगे है.

उन्होंने कहा, हम जल्द ही पांच करोड़ का आंकड़ा पार कर देंगे. दूसरे नंबर पर भारत है, जिसने 1.2 करोड़ जांच की हैं। मुझे लगता है कि हम व्यापक स्तर पर जांच कर रहे हैं.

वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वायरस की स्थिति बेहतर होने से पहले बदतर हो सकती है.

उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यवश, बेहतर होने से पहले बदतर हो सकती है. इस दौरान ट्रम्प ने कई बार वायरस को चीनी वायरस भी कहा.

पढ़ें: वायु सेना कमांडर सम्मेलन शुरू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया संबोधित


राष्ट्रपति ने मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की. उन्होंने कहा, आपको अच्छा लगे या नहीं, लेकिन इससे फायदा हो रहा है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details