वौकेशा: मिल्वौकी के उपनगर वौकेशा में तेज रफ्तार गाड़ी के अवरोधक तोड़कर क्रिसमस परेड में जा घुसने की घटना की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक भीड़ में से किसी का परिचित नहीं था और घटना से कुछ मिनट पहले ही वह एक घरेलू विवाद में उलझा था. इस घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी और 48 अन्य घायल हो गए थे.
वौकेशा पुलिस के प्रमुख डैन थॉम्पसन ने बताया कि रविवार को हुई घटना के आतंकवादी हमला होने या संदिग्ध डेरेल ब्रूक्स जूनियर के परेड में किसी को पहले से जानने के कोई सबूत नहीं है. उन्होंने बताया कि ब्रूक (39) घटना से पहले एक घरेलू विवाद में उलझा था और अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही मौके से चला गया था. हादसे के समय पुलिस उसका पीछा नहीं कर रही थी. घरेलू विवाद के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई.