दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहले से अधिक आक्रामक रुख अपना रहा चीन' - आक्रामक रुख अपना रहा चीन

अमेरिका की उप रक्षा मंत्री डॉ. कैथलीन हिक्स ने कहा कि चीन ने अपनी सैन्य और जोखिम उठाने की बढ़ी हुई क्षमता का प्रदर्शन किया है. चीन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहले से अधिक आक्रामक रुख अपना लिया है.

अमेरिका
अमेरिका

By

Published : Mar 20, 2021, 10:07 AM IST

वॉशिंगटन :पेंटागन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि चीन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहले से अधिक आक्रामक रुख अपना लिया है. अमेरिका की उप रक्षा मंत्री डॉ. कैथलीन हिक्स ने शुक्रवार को यहां 'नेशन वार कॉलेज' के शिक्षकों एवं छात्रों से कहा कि चीन ने अपनी सैन्य और जोखिम उठाने की बढ़ी हुई क्षमता का प्रदर्शन किया है तथा उसने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहले से अधिक आक्रामक रुख अपना लिया है.

पढ़ें-बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिका-चीन के शीर्ष राजनयिकों की पहली बैठक में तीखी नोकझोंक

हिक्स ने कहा कि चीन ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया, जापान, वियतनाम और फिलीपीन समेत अपने कई पड़ोसियों के साथ विभिन्न मामलों को लेकर तनाव बढ़ाया है.

उन्होंने कहा, उसने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत के साथ सशस्त्र संघर्ष किया, जिसके कारण दोनों पक्षों के जवानों की जान गई और उसने एक दमनकारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने समेत कई कदम उठाकर हांगकांग पर अपना शिकंजा और कसा.

पढ़ें-चीन ने मानवाधिकार पर अमेरिका एवं जापान के बयान का विरोध किया

हिक्स ने कहा कि चीन के कदम क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता और उस नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए खतरा हैं, जिन पर अमेरिका के सहयोगियों की सुरक्षा एवं समृद्धि निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि इसी पृष्ठभूमि में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल में अपने अंतरिम राष्ट्रीय सुरक्षा सामरिक दिशानिर्देश जारी किए, जो चीन की बढ़ती आक्रामकता को रेखांकित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details