दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के मशहूर पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की मेक्सिको में चट्टान से गिरकर मौत - ड गॉबराइट की चट्टान से गिरकर मौत

अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की एक चट्टान से फिसलने से मौत हो गई है. गॉबराइट मेक्सिको में एक चट्टान पर चढ़ाई कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

etvbharat
ब्रैड गॉबराइट

By

Published : Nov 29, 2019, 2:02 PM IST

मेक्सिको सिटी : अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की उत्तरी मेक्सिको में एक चट्टान से फिसलने से मौत हो गई.

सरकारी आपात सेवाओं ने बताया कि गॉबराइट (31) और उसके साथी पर्वतारोही एडियन जैकबसन (26) बुधवार को उत्तरी राज्य नुएवो लियोन में शाइनिंग पाथ के नाम से पहचाने जाने वाले मार्ग पर चढ़ाई कर रहे थे, जहां से फिसलने से उनकी मौत हो गई.

चश्मदीदों ने बताया कि वे 900 मीटर की चढ़ाई चढ़ चुके थे और हादसा नीचे उतरते समय हुआ.

कनाडा में प्लेन क्रैश, सात लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि जैकबसन एक उभरी हुई चट्टान पर सुरक्षित पहुंच गए लेकिन गॉबराइट संभल नहीं पाए और वहां से 300 मीटर नीचे आ गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details