वाशिंगटन : अमेरिकी आंतरिक विभाग चीन निर्मित ड्रोन कार्यक्रम की समीक्षा करेगा. आंतरिक विभाग के प्रवक्ता निक गुडविन ने निर्णय का कारण नहीं बताया. हालांकि चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स पर अमेरिकी सुरक्षा चिंताओं के बीच यह बयान आया है.
गुडविन ने कहा कि जांच पूरी होने तक, मंत्री ने चीन निर्मित ड्रोन या चीन निर्मित पुर्जों वाले ड्रोन की उड़ान पर रोक लगा दी है. ऐसे ड्रोनों को छूट दी जाएगी, जिनका उपयोग आपातकालीन उद्देश्यों जैसे कि जंगल में आग के दौरान, खोज एवं बचाव और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए किया जा रहा है.
अमेरिका के इस फैसले से संबंधित सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय के पास 810 ड्रोन का बेड़ा है. इनमें से लगभग सभी का निर्माण चीन की कम्पनियों ने किया है. सूत्रों के मुताबिक केवल 24 अमेरिका में निर्मित हैं और उनमें भी चीनी इलेक्ट्रॉनिक पुर्जा लगाया गया हैं.
बता दें कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने मई में चेतावनी जारी की थी कि चीन निर्मित ड्रोन सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकते हैं.
अमेरिका ने अमेरिकी दूरसंचार कंपनियों को चीन के दिग्गज दूरसंचार कंपनी हुवावेई को तकनीक हस्तांतरित करने या बेचने पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया था.
इसे भी पढ़ें- अमेरिका- चीन पहले चरण के व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब: यूएसटीआर