वॉशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि सीरिया में वर्ष 2014 से चल रहा इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) को शिकस्त देने का अमेरिकी अभियान जारी रहेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तुर्की से सभी प्रतिबंध हटाने की घोषणा के कुछ दिनों बाद एस्पर का यह बयान आया है.
ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ जनरल मार्क मिले के साथ एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए एस्पर ने कहा, 'हमने पश्चिम एशिया में अपने तत्कालीन इतिहास से सबक लिया है कि अगर उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो तो संघर्ष में उलझे रहना आसान है. एक पुलिस बल की तरह हर छोटा विवाद सुलझाना हमारी प्राथमिकता नहीं है.'