दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान के इनकार के बावजूद बातचीत के लिए तैयार है अमेरिका - 2015 के परमाणु समझौते

बाइडेन प्रशासन वह ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते को लेकर बातचीत करने के लिए तैयार है. इससे पहले रविवार को ईरान ने वार्ता के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा था कि बैठक के लिए यह सही समय नहीं है.

बाइडेन
बाइडेन

By

Published : Mar 1, 2021, 5:11 PM IST

वाशिंगटन : बाइडेन प्रशासन ने रविवार को कहा कि वह ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते को लेकर बातचीत करने के लिए तैयार है, जबकि ईरान ने समझौते को लेकर अमेरिका और अन्य भागीदारों के साथ बैठक में शामिल होने के यूरोपीय संघ के आमंत्रण को ठुकरा दिया है.

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वार्ता में शामिल नहीं होने के फैसले से अमेरिका निराश है लेकिन वह वार्ता के प्रारूप और ढांचे को लेकर लचीला रूख अपना रहा है और राजनयिक प्रक्रिया के तहत यूरोपीय संघ के आमंत्रण को ठुकराने के ईरान के फैसले पर भी गौर कर रहा है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका इस दिशा में आगे के कदम को लेकर अन्य सहयोगी देशों ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और यूरोपीय संघ के साथ विचार-विमर्श करेगा.

इससे पहले रविवार को ईरान ने वार्ता के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि बैठक के लिए यह सही समय नहीं है.

पढ़ें - तालिबान के साथ फिर बातचीत शुरू करेगा अमेरिका, भारत की रहेगी नजर

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका ईरान के साथ हुए समझौते में फिर से शामिल होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में समझौते से अमेरिका के बाहर होने की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details