दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका वार्ता जारी रखने के लिए तैयार : माइक पोम्पियो

बैकॉक में इस समय आसियान के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन चल रहा है इस दौरान सम्मेलन में शामिल अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया को वार्ता जारी रखने के लिए तैयार है.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो

By

Published : Aug 2, 2019, 9:59 AM IST

बैंकॉकः अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने1 अगस्त कहा कि उत्तर कोरिया के साथ वार्ता जारी रखने के लिए अमेरिका तैयार है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर कोरिया द्वारा एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरा हथियार परीक्षण किया गया है.

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पोम्पियो ने बैंकॉक में थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, हम उत्तर कोरियाई लोगों के साथ अपनी कूटनीतिक वार्ता जारी रखने के लिए तैयार हैं.

पोम्पियो बुधवार को दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाई राजधानी पहुंचे.

पढ़ेंःउत्तर कोरिया ने जहाज जब्ती पर 'गैंग्स्टर' अमेरिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

विदेश मंत्री ने कहा कि वह आशावादी हैं कि अमेरिका और उत्तर कोरिया जल्द ही वार्ता फिर से शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details